महराजगंज “साजिद अली” (VIN NEWS) नौतनवा: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बड़ी ख़बर है आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा से बृजेश मणि त्रिपाठी ने निवर्तमान नगर अध्यक्ष गुड्डू ख़ान को क़रारी शिकस्त देकर विजयी घोषित हुए । कांटे की टक्कर के बाद निर्वतमान चेयरमैन गुड्डू खान को हरा कर 7908 मत पा कर नौतनवां के बृजेश मणि त्रिपाठी आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा से विजयी घोषित हुए। दोनों प्रत्याशियों के बीच मुक़ाबला बेहद टक्कर का था, आखिरकार आखिरी राउंड की गणना के बाद निर्वतमान चेयरमैन गुड्डू खान को शिकस्त का सामना करना पड़ा। कुल 7908 मत पा कर नौतनवां के बृजेश मणि त्रिपाठी विजयी घोषित हुए।
वहीं महराजगंज के आदर्श नगर पंचायत सोनौली से कांग्रेस प्रत्याशी हबीब खान ने भारी गहमागहमी के बीच बसपा प्रत्याशी कामना त्रिपाठी को हराकर जीत दर्ज की। बताते चलें कि बसपा प्रत्याशी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी हबीब खान 19 वोटों से विजयी घोषित हुए।