Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Breaking News
Home / ताज़ा खबर / “क़ुरआन करीम” सबसे अफज़ल किताब क्यों ? मौलाना सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियां (VIN NEWS)

“क़ुरआन करीम” सबसे अफज़ल किताब क्यों ? मौलाना सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियां (VIN NEWS)

“क़ुरआन करीम” सबसे अफज़ल किताब क्यों ? मौलाना सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियां (VIN NEWS)

लखनऊ (VIN NEWS) 01 मई, ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में मदरसा अशरफिया बरकाते रज़ा, आर्दश नगर, बरौरा हुसैन बाड़ी, बालागंज में एक दीक्षांत समारोह अज़मते एहले बैत कान्फ्रेन्स व दस्तारे हिफ्ज़ ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ कि अध्यक्षयता में सम्पन्न हुआ जिसमें अधिक संख्या में आले रसूल, पीराने तरिकत, उलेमा और मशाएख, अइम्मा ए मसाजिद व बुद्धजीवी शामिल हुए। 

कान्फ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए शहंशाहे खिताब गाज़ी ए मिल्लत हज़रत मौलाना सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियॉ किछौछवी ने कहा कि क़ुरआन सबसे श्रेष्ठ किताब क्यों है जबकि तौरेत, ज़ुबुर, इनजील और क़ुरआन चारों अल्लाह का ही कलाम है इसका कारण यह है कि क़ुरआन जिस ज़ात पर नाज़िल हुआ वह ज़ात मेरे आका व मौला हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलेही वसल्लम कि है और यही कारण है तीनों किताब में समय समय पर उस कौमों ने उसमें संशोधन कर दिया लेकिन कुर्आन वह अज़मत वाली किताब है जो 1400 वर्ष से आज तक उसमें कोई संशोधन नही हुआ न कायामत तक होगा, अल्लाह ने इस अज़ीम किताब की हिफाज़त का जिम्मा अपने हिफ्जो़ करम में लिया है उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने तमाम उम्मतियों को वह क़ुरआन अता कि जो सर्वश्रेष्ठ पुस्तिक है और उसके साथ अपने अहले बैत को उसका साथी बनाया क्योकि दीन को कयामत तक जाना है, तौरेत, ज़ुबुर, इनजील का साथी कोई अहले बैत न था लेकिन कुर्आन को एहलेबैत के साथी बनाया ताकि यह कयामत तक इसका साथी रहे इसलिए सुन्नी वह है जो क़ुरआन के साथ भी है और एहले बैत के साथ भी है। 

खतिबे एहले बैत हज़रत मौलाना सैय्यद तलहा अशरफ किछौछवी ने कहा कि क़ुरआन की जो सबसे पहली आयत नाज़ी हुई वह शिक्षा की महत्व को दर्शाती है इसलिए मुसलमानों को चाहिए जिस तरह अल्लाह ने अपनी पहली आयत शिक्षा के सम्बन्ध से नाज़िल की हमें भी चाहिए हमारी जिन्दगी की पहली ज़रूरत अपने बच्चों के लिए शिक्षा को ही समझना चाहिए। और अल्लाह के रसूल ने कहा की शिक्षा ग्रहण करना हर मर्द व औरत पर फर्ज़ है। उन्होंने कहा कि हमने दो शिक्षा के केन्द्र लखनऊ मे खोले है एक दीनी शिक्षा के लिए जिसे मदरसा अशरफिया बरकाते रज़ा कहा जाता है और दूसरा मख्दूम अशरफ अरबिक स्कूल जिसमे दूनियवी शिक्षा के साथ ही साथ दीनी शिक्षा को भी शामिल किया है। 

हज़रत सैय्यद बाबर अशरफ मिम्बर दरगाह गरीब नवाज़ कमेटी, भारत सरकार व यूथ संरक्षण मोहम्मदी मिशन ने कहा वर्तामान समय में अपने बच्चों को शिक्षित करना अति अवश्यक है जिसमें बेटियों की शिक्षा और तरबियत पर खास ख्याल रखे। क्योकि बेटे की शिक्षा से घर सुधरता है लेकिन बेटी की तालिम से नसल सुधरती है।

कान्फ्रेन्स का संचालन मौलाना आज़म अली कादरी व कारी गुलाबुद्दीन ने किया। कान्फ्रेन्स का प्रारम्भ क़ुरआन पाक की तिलावत से हाफिज़ इफतेखार आलम ने किया। नाता व मन्कबद का नज़राना शुएब बरकाती, सैयद मोहम्मद, सैयद अफज़ाल अशरफ, कारी मसूदी, कारी मुईन, सैयद मोहम्मद उवैस, आदि ने पेश किया। इस मौके पर ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी मेें सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले आशिकाने रसूल को हर साल की तरह इस साल भी हज़रत मख्दूम शाहमीना एवार्ड दिया गया। इस साल जुलुस-ए-मोहम्मदी-2022 के लिए अन्जुमन रज़ा दादा मियॉ माल एवन्यू, मोहम्मद अंसार, अन्जुमन ख्वाजा गरीब नवाज, बाज नगर, इस्तेकार आलम, अन्जुमन मुहिब्बाने मुस्तफा मेहदीगंज, मोहम्मद नदीम, अन्जुमन रजा ए मुस्तफा आगामीर डेवड़ी मोहम्मद अय्यूब, अन्जुमन ताजुश्शरीया खदरा अब्दुल कादीर, अन्जुम ख्वाजा गरीब नवाज, एकता नगर गुडडू फुल वाले, अन्जुमन हुसैन अकबर नगर, डॉ जफर अहमद, अन्जुमन फिदायने मुस्तफा गोलागंज मुबारक अली, नूरी अन्जुमन खदरा इदरीस नूरी, बज्मे रज़ा, अकबर नगर कारी नदीम सलार, अन्जुमन आषिकाने रसूल मछली मोहाल, मोहम्मद फरज़ार को मिला। उसके बाद मदरसा अशरफिया बरकाते रज़ा के छात्र को हिफ्ज़ प्रमाण पत्र गाज़ी ए मिल्लत हज़रत सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियॉ के व अन्य उलेमा के हाथों से हाफिज सैय्यद अफजल अशरफ, हाफिज इफतेखार आलम, हाफिज मोहम्मद गुलफाम का दिया गया। इस मौके पर पीरे तरिकत हज़रत सैय्यद आले मुहम्मद, पीरज़ादा राशिद अली मिनाई, मिशन सचिव डॉ सैय्यद शाहाब अशरफ, यूथ अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अहमद मियॉ, कारी ऐनुल हक, मुफती फैययाज अशरफी, कारी गुलाम सुबहानी, कारी शर्फुद्दीन, कारी शकीर वारसी, कारी अय्यूब बरकाती, ताज मोहमम्द सुबहानी, डॉ सैफ खान अशरफी, सैय्यद हुसैन अशरफ अतीक खान, सैय्यद गुलाम हुसैन, सैय्यद मोहम्मद अरशद, सैय्यद नेहाल अशरफ, मोहम्मद फरीद, सैयद ताहिर अशरफ, सैयद मेहरान अशरफ, सैय्यद अले मुस्तफा आदि लोग शामिल हुए।

दिनांक 01.05.2023

वहीदुल हसन सिद्दीकी मिडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *