यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों को दी गई श्रृद्धांजलि!
लखनऊ : (VIN NEWS) वरिष्ठ पत्रकार विमलेश कुमार पांडे और युवा पत्रकार ओम पांडे के आकस्मिक निधन पर यूपी प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन किया । इस दौरान काफी संख्या में पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। और दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सभा समाप्त की गया। वक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से मृतक पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। साथ ही सभी पत्रकारों से मुख्यमंत्री जन
आरोग्य योजना ( आयुष्यमान भारत ) के फार्म तत्काल भरने की अपील की। इस सभा मे यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरण सिंह, उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, विजय शंकर पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, शाश्वत तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, विजय मिश्र , अंकित श्रीवास्तव, ऋषि मिश्र , संतोष शर्मा, अभिषेक मिश्र, नावेद शिकोह, रामानंद शास्त्री, राजीव सिंह, डीपी शुक्ला, शशि नाथ दुबे, अविनाश शुक्ला, जितन्द्र यादव, राकेश शुक्ला, तमन्ना फरीदी, मुकुल मिश्र, संजय पांडे, प्रमिला जी, अजय कुमार, सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।