-घटना की आशंका होने करें टोल फ्री नंबर पर करें काल -प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा कवच के रूप में दिया मिशन शक्ति
नौतनवा थाना क्षेत्र के उपनगर अड्डा बाजार के कन्या प्राथमिक विद्यालय में रविवार को थाना अध्यक्ष नौतनवा राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इंस्पेक्टर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार मिशन शक्ति को ज़ोर शोर से संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कोई अप्रिय घटना की आशंका होने पर टोल फ्री नंबर पर तत्काल काल करने की अपील की और सहायता प्रदान करने का दावा किया। बीट के पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया हैं कि अपने क्षेत्र में होने वाली हर छोटी से छोटी घटना को बड़ी होने से पहले उसका निवारण करे और थाना में सूचना दें
महिला आरक्षी सोनी पाण्डेय ने कहा मिशन शक्ति के माध्यम से हमें अपनी बात आप तक पहुंचाने का मौका मिला। महिलाएं सुरक्षित रहें और आगे बढ़े इसलिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं लागू की हैं जिसमे से एक मिशन शक्ति है।
ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को शिक्षित करने व उनके अधिकारो को संरक्षित करने के लिए कानून का सुरक्षा कवच मुहैया करा रही है जिसके डर से उनके साथ होने वाले अपराध में कमी आई है। महिलाओं की दिशा व दशा में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुसाफिर यादव, कॉन्स्टेबल-मनीष कुमार, धिरेन्दर यादव, सर्वेन्द्र कुमार व कृष्ण कान्त यादव, महिला आरक्षी-सोनी पाण्डेय, साज़िया खातून व अन्तिमा सिंह, ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह, लुटावन सिंह, सोनू शर्मा सहित सैकड़ों महिला व पुरूष मौजूद रहे ।