अंतर्राष्टीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के लक्ष्मीपुर ब्लाक मंत्री बनें शिवम पांडे एवं ब्लाक महामंत्री बने अरशद
वॉइस ऑफ इण्डो नेपाल न्यूज़
September 18, 2021
ताज़ा खबर, देश, प्रमुख खबरें
653 Views

एम आर फारुकी उप सम्पादक

वी आई एन न्यूज़ / अड्डा बाजार / महराजगंज
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन (नई दिल्ली) पूरे भारत वर्ष में सबसे आगे व सबसे सक्रिय संगठन है। यह भारत वर्ष के हर एक राज्य व जिले में लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आज इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश यादव और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के महराजगंज के जिलाध्यक्ष तबारक अली व जिला उपाध्यक्ष पंकज मणि त्रिपाठी एवं लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान फारुकी एवं लक्ष्मीपुर ब्लाक सचिव युनुस खान के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जनपद महराजगंज के ब्लाक लक्ष्मीपुर का ब्लाक मंत्री शिवम पांडे को बनाया गया व अरशद ख़ान को लक्ष्मीपुर ब्लाक महामंत्री बना कर संगठन के दायित्वों को सौंप गया।
आपको बता दें नव निर्वाचित जनपद महराजगंज के ब्लाक मंत्री शिवम पांडे व ब्लाक महामंत्री अरशद नें संगठन के कार्यों को बखूबी निर्वहन करनें का भरोसा भी दिया तथा सपथ लिया कि हम संगठन के कार्यों को तन, मन, धन व संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए निर्वहन करुंगा।