एम आर फारुकी उप सम्पादक
वी आई एन न्यूज़ / नौतनवा / महराजगंज
316 नौतनवा विधान सभा की भावी प्रत्याशी रमाकांती त्रिपाठी एडवोकेट समाज सुधारक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्र के गांव में जाकर सभी का कुशल क्षेम पूछा व सभी से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रमाकांती त्रिपाठी कांग्रेस नेत्री का होर्डिंग प्रत्येक चौराहों पर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया।
इस दौरान शीश महल, चकदह, अड्डा बाजार, खोरिया, रामनगर, पैसिया, लक्ष्मीपुर आदि अनेक गांव का दौरा किया तथा जनता से मिलकर आगामी विधानसभा के भावी प्रत्याशी के रूप में उनका आशीर्वाद लिया।
सभी ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 25वर्षों से लगातार कांग्रेस पार्टी व जनता की सेवा करने वाली एक समाज सुधारक वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री का प्रबल समर्थन किया वह आगामी विधानसभा में बढ़-चढ़कर रमाकांती त्रिपाठी की मदद करने का आश्वासन दिया।