एम आर फारुकी उप सम्पादक
वी आई एन न्यूज़ / नौतनवा / महराजगंज
रमाकांती त्रिपाठी एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व भावी प्रत्यासी 316 नौतनवा विधान सभा ने बड़े ही मेहनत से ग्राम सभा शीश महल 316 नौतनवा विधान सभा के अंतर्गत लगवाया कोविड वैक्सिनेशन मेगा शिविर । इस शिविर में कुल 700 लोगों को कोरोना टीका लगा।
जनता ने किया रमाकांती त्रिपाठी एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री की भूरि-भूरि प्रसंसा ।