अड्डा बाजार :- शटर का ताला काटकर चुरा ले गए नगदी, स्थानीय पुलिस चौकी पर दिए तहरीर
वॉइस ऑफ इण्डो नेपाल न्यूज़
May 28, 2021
क्राइम न्यूज़, ताज़ा खबर, देश
1,317 Views

एम आर फारुकी उप सम्पादक

वी आई एन न्यूज़ / महराजगंज
नौतनवा थाना के उप नगर अड्डा बाजार में जमुहरा कला स्थित एक किराने की दुकान रामकेश किराना स्टोर में आज रात चोर ने ताला काटकर नगदी चुरा ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार जमुहरा कला स्थित एक किराने की दुकान रामकेश किराना स्टोर के शटर का ताला काटकर चोरों ने दुकान में रखा हुआ नगदी चुरा ले गया।

इस बात की जानकारी तब हुई जब दुकान का मालिक कृष्णा कुमार मद्धेशिया पुत्र रामकेश मद्धेशिया सुबह 7:30 बजे दुकान खोलने गया और देखा की शटर का दोनों ताला गायब है, ये देखकर उसके होड़ उड़ गए फिर उसने अपने घर फोन कर ये सब बातें घर वालों से बताया और साथ में प्रशासन को इसकी जानकारी दिया और प्रशासन के आने का इंतज़ार करने लगा।

कुछ ही देर में पुलिस चौकी अड्डा बाजार की पुलिस वहाँ पहुँची और उनके सामने दुकान का शटर उठा। दुकान मालिक जब जाँच किया तो पता चला दराज़ से पैसा गायब है।

दुकान मालिक का कहना है कि करीब 40,000/- रुपया सिक्का और 10,000/- रुपए का कटा फता नोट चोरी हुआ है। उसने ये भी बताया कि किराने की थोक दुकान होने की वजह से सिक्का पैसा ज़्यादा आता है और सिक्के को घर न ले जाकर दुकान में ही छोड़ देते हैं। इसी वजह से चोर ने थोड़ा बहोत छोड़ कर सारा सिक्का उठा ले गया। सिक्के को भर कर ले जाने के लिए जिस बोरे का इस्तेमाल किया है वो भी दुकान का ही बोरा है, चूड़ा रखा हुआ बोरा को पलटकर बोरा खाली करके सिक्का भर कर ले गया है। और हमारे द्वारा पुलिस चौकी अड्डा बाजार पर तहरीर दे दी गई है।

पुलिस चौकी अड्डा बाजार के दीवान रवीन्द्र यादव का कहना है की तहरीर मिली है जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।