श्री दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन की तरफ से जितेंद्र ओझा को बनाया गया ब्रांड अंबेसडर
वॉइस ऑफ इण्डो नेपाल न्यूज़
May 26, 2021
ताज़ा खबर, देश, प्रमुख खबरें
250 Views

एम आर फारुकी उप सम्पादक

वी आई एन न्यूज़ / गोरखपुर
श्री दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन की तरफ से ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाज सेवी जितेंद्र ओझा को अंबेडकर ए एम बी 2021 कोरोना कार्यकाल में अच्छे सामाजिक कार्यों को देखते हुए श्री ओझा को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया। जिस पर कोरोना परिवार के पीड़ित लोगों ने श्री ओझा के द्वारा प्रदान कराए गए अच्छे से अच्छे सुविधाओं के लिए उनके कैंप कार्यालय पर अबीर गुलाल से स्वागत किया व बुके दिया।

श्री ओझा ने कहा कि इस सामाजिक कार्य के लिए हम सभी डॉक्टर जिन्होंने हमारा सहयोग किया प्रशासनिक अमला जिन्होंने मेरा विशेष सहयोग किया और अपने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को भी धन्यवाद देते हैं हमारे इस मोर्चा में साथ दिया यद्यपि हम पार्टी के सहयोग कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भी हैं लेकिन मैंने जो भी कार्य किया है मानवीय मूल्य के आधार पर किया है किसी पार्टी के लिए नहीं यह संदेश दे रहा हूं ताकि लोगों में जनजागृति आवे।