नौतनवा :- जीते हुए प्रत्याशियों को SDM का सख़्त निर्देश, जुलुस निकलने पर होगी सख्त कार्यवाही
वॉइस ऑफ इण्डो नेपाल न्यूज़
May 2, 2021
ताज़ा खबर, देश, प्रमुख खबरें
285 Views

एम आर फारुकी उप सम्पादक

वी आई एन न्यूज़ / नौतनवा /महराजगंज
जनपद महराजगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना शुरू हो चुका है। जिसके तहत
SDM प्रमोद कुमार एवं CO नौतनवां ने शांति पूर्वक मतदान के लिए पुनः कटिबद्धता जताई तथा कहा कि कोई भी प्रत्याशी जितने के बाद विजय जुलूस नहीं निकालेगा, यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही होगी।
उन्होंने आगे बताया कि हमारे सुरक्षा कर्मी गांव- गाँव में गस्त कर रहें हैं और इस पर अपनी निग़ाह रखे हुए हैं ।
अतः सभी निर्वाचित सदस्यों को सूचित करना है कि कोई भी विजय जुलूस ना निकाले।