अड्डा बाजार :- हत्या के मामले में पति सहित सास व ससुर को पुलिस ने भेजा जेल
वॉइस ऑफ इण्डो नेपाल न्यूज़
April 23, 2021
क्राइम न्यूज़, ताज़ा खबर, देश, प्रमुख खबरें
996 Views

एम आर फारुकी उप सम्पादक

वी आई एन न्यूज़ / अड्डा बाजार /महराजगंज
नौतनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैसिया उर्फ कोनघुसरी (अड्डा बाजार) में 16 अप्रैल को एक विवाहिता महिला का शव फंदे से लटकते हुए मिला था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। विवाहिता महिला के पिता श्यामलाल के तहरीर पर पुलिस ने सास,ससुर व पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। आज दिनाँक 22अप्रैल को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने भैसहिया चौराहा से गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने पति धर्मेंद्र सहित ससुर फूलचंद व सास उर्मिला पर 96/2021 धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनो को जेल भेज दिया।