अड्डा बाजार :- चौकी इंचार्ज अड्डा बाजार के नेतृत्व में कोरोना कर्फ्यु को लेकर अलाउंस
वॉइस ऑफ इण्डो नेपाल न्यूज़
April 20, 2021
ताज़ा खबर, देश, प्रमुख खबरें
306 Views

एम आर फारुकी उप सम्पादक

वी आई एन न्यूज़ / अड्डा बाजार /महराजगंज
शनिवार दिनाँक 17 अप्रैल की शाम 8 बजे से पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यु लग गया है ।
सरकारी गाइडलाइन में कोरोना कर्फ्यु के दौरान जो व्यक्ति मास्क के पाया जाता है उसपर पहली बार 1000/- रुपये का जुर्माना व दूसरी बार 10,000/- रुपये का जुर्माना होगा ।
इसी क्रम में जनता को इस बात से अवगत कराने के लिए चौकी इंचार्ज अड्डा बाजार भारत भूषण सिंह यादव ने मोटरसाइकिल से स्पीकर के साथ अलाउंस करवाया जा रहा है ।
अड्डा बाजार चौकी क्षेत्र में हर तरफ इनके द्वारा स्पीकर से अलाउंस करवाया जा रहा है ताकि जो लोग सरकारी गाइडलाइन नहीं पढ़ सके वो अलाउंस सुनकर जान जाएं जिससे किसी भी जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।