Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Breaking News
Home / ताज़ा खबर / आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में बालागंज कैंम्पवेल रोड लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीक़े मनाया गया ईद मीलाद-उन-नबी। VIN NEWS

आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में बालागंज कैंम्पवेल रोड लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीक़े मनाया गया ईद मीलाद-उन-नबी। VIN NEWS

लखनऊ : 23 सितम्बर (VIN NEWS)”साजिद अली”

ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी के सिलसिले मे अंजुमनों के जिम्मेदारो व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी के साथ एक बैठक एलाफ पैलेस, कैम्पवेल रोड, बालागंज लखनऊ मे रखी गयी। जिसमें डीसीपी श्री राहुल राज, एडीसीपी श्री चिरंजीवी सिन्हा, एसीपी खालाबाज़ार श्री राज कुमार सिह , एचएसओ सआदतगंज श्री अंजानी कुमार सिंह,

एचएसओ ठाकुरगंज, एस आई बालागंज व अम्बरगंज के साथ मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारी मे संरक्षक सैय्यद याकूब अशरफ, सैय्यद आले मोहम्मद, उपाध्यक्ष खान मोहम्मद, शादबाज़ खान एडवोकेट, महासचिव डॉक्टर शहाबुद्दीन, प्रधान सचिव सैय्यद बाबर अशरफ, वरिष्ठ मिडिया प्रभारी वहीदुल हसन सिद्दीकी, यूथ अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ, उपाध्यक्ष नासिर मिनाई, सैय्यद जैनुलाबदीन शमशुल अहमद खान, मौलाना अशरफ हुसैन, अली हमज़ा, यूथ सचिव सैय्यद आले मुस्तफा, ज़ोनल अध्यक्ष मौलाना ज़ाकिर हुसैन, पीर मोहम्मद, मुबारक अली, सज्जादुदीन, मोहम्मद अय्यूब, नौशाद, सैय्यद दाऊद हुसैनी, मोहम्मद रिज़वान, ताज मोहम्मद, शादाब हयात खान, शादाब खान, ज़फर अहमद, मोहम्मद इस्माईल, मौलाना आज़म अली कादरी, अब्दुल रहमान, मोहम्मद साजिद, यूथ मिडिया प्रभारी इरफान अशरफी, नौशाद बेलग्रामी, प्रवक्ता सैय्यद जुनैद अशरफ, अंजुमनों के ज़िम्मेदारैन कसीर ताएदात मे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *